दुर्गापुर में गैर सरकारी बैंक में आग लगने से मची अफरा-तफरी
दुर्गापुर । शहर के सिटी सेंटर स्थित एक गैर सरकारी बैंक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि रविवार को स्थानीय लोगों ने देखा कि बैंक के भीतर से धुआं निकल रहा था। ऐसे में लोगों को शक हुआ और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बाद में घटना की सूचना पाकर दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे और बैंक में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि रविवार को छुट्टी का दिन होने की वजह से बैंक बंद था। ये गैर सरकारी बैंक सुहट्टा मॉल के निचले हिस्से में है। ऐसे में आग को नियंत्रित करने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग 1 घंटे के प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना को लेकर दुर्गापुर दमकल विभाग के अधिकारी रहमान चौधरी का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि बैंक के सर्वर रूम के भीतर शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इसके बारे में सटीक आकलन नहीं लगाया जा सका है। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बैंक के अधिकारियों को भी घटना के बारे में सूचना दी गई बैंक के अधिकारी इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन लगाने में जुटे हैं।