इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का मना 84वां स्थापना दिवस
आसनसोल । आसनसोल के सेनराले रोड स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कार्यालय के सभागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इसके साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 84वें आईएमए फाउंडेशन डे के मौके पर दो दिवसीय सम्मलेन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. सुदीप्त रॉय और उपाध्यक्ष डॉ. सुशांत रॉय उपस्थित थे। इसके अलावा आईएमए आसनसोल शाखा के मुख्य संरक्षक डॉ. पीसी माजी, डॉ. ए पैन, डॉ. रुहुल अमीन, डॉ. सत्रजीत रॉय और कोलकाता और अन्य राज्यों के डॉक्टर शामिल थे। डॉ. अरुणांशु गांगुली, डॉ. सौविक कांजीलाल, डॉ. कल्याण बनर्जी, डॉ. धर्मेंद्र कुमार रॉय, डॉ. अभिरूप सरकार, डॉ. देवदीप मंडल, डॉ. देबाशीष साहू, डॉ. सुमन सरकार सैकत ने पहले दिन वक्ता के रूप में बात की। डॉ. बसु, डॉ. तथागत मुखर्जी, डॉ. सुब्रत भट्टाचार्य (सीनियर), डॉ. पार्थ बनर्जी, डॉ. रत्नप्रभ माजी, डॉ. मानस बनर्जी, डॉ. एनके दत्ता, डॉ. सिद्धार्थ बनर्जी, डॉ. अभिजीत विश्वास, डॉ. पार्थजीत दास, रुमेटोलॉजिस्ट, अपोलो हॉस्पिटल, कोलकाता, डॉ. राहुल बोस, मिशन हॉस्पिटल, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. पीएस गुप्ता, डॉ. गौतम मंडल, डॉ. बिप्लब दासगुप्ता, डॉ. समीरन डे, डॉ. मानस बनर्जी, डॉ. नीलांजन चटर्जी, डॉ. एम सामंत रॉय, डॉ. सुब्रत भट्टाचार्य (जूनियर), डॉ. निर्झर माजी, डॉ. सत्रजीत रॉय, डॉ. जयंत कुमार खान, डॉ. डेबर्ग धुआ, डॉ. सिद्धार्थ बनर्जी, डॉ. सुप्रिया मैती, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. अभिषेक मंडल, डॉ. राहुल कांजीलाल, डॉ. जसी आनंद करकेटा, डॉ. उर्मी सान्याल, डॉ. सत्रजीत रॉय, ने रविवार, 7 अप्रैल को अपने विचार रखें। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन डॉ. निर्झर माझी ने दो खास विषयों पर बात की। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान क्रिटिकल केयर पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसके अलावा, मधुमेह में इरेक्टाइल डिसफंक्शन, कार्डियक सर्जरी में हालिया प्रगति, क्लिनिकल प्रैक्टिस में एंटी-कोगुलेशन, सीटीईवी, एडवांस्ड ओरल कैंसर का प्रबंधन, सिरदर्द के लिए दृष्टिकोण, ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी, रुमेटीइड गठिया, आधुनिक यूरोलॉजी का अवलोकन आदि पर चर्चा की गई है।
6 अप्रैल को सम्मेलन के पहले दिन की शाम को वीणापानी म्यूजिकल ग्रुप के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी डॉक्टरों और अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।