बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मुद्दा एक बार फिर आया सुर्खियों में
बर्नपुर । बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का मुद्दा एक बार फिर सोमवार सुर्खियों में आ गया। वर्तमान कमेटी के सदस्यों ने आरोप लगाया की अदालत की तरफ से सुरेंद्र सिंह अत्तु सहित जिन लोगों को गुरुद्वारा परिसर में घुसने की मनाही है। वह लोग सोमवार 12.30 बजे के आसपास गुरुद्वारा के ऊपर जो स्कूल चलता है। उस स्कूल के गेट के पास चेयर डालकर बैठ गए और आने जाने वाले विद्यार्थियों और कुछ अभिभावकों से बातचीत की और कुछ अभिभावकों से और बच्चों से दस्तखत करवाए। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गैर कानूनी है और उनको इस गुरुद्वारा परिसर के आसपास भी आने की अनुमति नहीं है। जबकि वह गेट के सामने चेयर डालकर बैठ गए हैं । गुरुद्वारा परिसर और स्कूल का माहौल खराब करने पर तुले हुए हैं। इनका साफ कहना है कि यह अदालत के आदेश की अवहेलना है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि वह इस पर संज्ञान ले और उचित कार्रवाई करें। हालांकि इस बारे में जिन लोगों के ऊपर यह आरोप लगाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कोई गैर कानूनी काम नहीं किया है और जो इस तरह की बात कर रहे हैं। वह पहले खुद अपने गिरेबान में झांक कर देखें।