आसनसोल में फर्जी कॉल सेंटर, आईटी पार्क में छापा, 6 गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप स्थित वेबेल आईटी पार्क से फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा था। जहां से देशभर के लोगों से ठगी की जाती थी। हीरापुर थाना और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से यहां आज छापामारी की। मौके पा 6 को गिरफ्तार किया गया। साइबर सेल के अधिकारीयों की अगर माने तो इस कॉल सेंटर का रेसीडेंसियल एड्रेस हीरापुर थाना अंतर्गत एचबी -4 नियर बर्नपुर अस्पताल के पास है, जहां सिर्फ और सिर्फ बर्नपुर इस्को सेल के क्वार्टर है, वहीं साइबर सेल के अधिकारी आदिराज कंपनी के डायरेक्टर रत्नेश पांडेय उर्फ नीलेश व सुधीर पांडेय के साथ -साथ अफजल नाम के मुख्य सरगना की तलाश में जुटी है, साइबर सेल के अधिकारियों की अगर माने तो यह तीनो अपराधी बीते 6 साल से वेबवेल आईटी पार्क मे अवैध रूप से कॉल सेंटर चला रहे थे, जिस कॉल सेंटर तीन सिप्ट मे चलती थी। हर एक सिप्ट में 20 से 25 लड़कियां काम करती थी, हर एक लड़की को 8 से 10 हजार के बिच सैलरी दी जाती थी, बताया यह भी जा रहा है की हर लड़की, इस कॉल सेंटर से भारत के विभिन्न राज्यों के साथ -साथ विदेशी नागरिकों को भी यहाँ से कॉल करती थी और विभिन्न मल्टी नेशनल कंपनियों के नाम से उनको गिफ्ट कार्ड व प्राइज मिलने की बात कहकर उनके जरुरी दस्तावेजों को ऑनलाइन मांगकर उनके साथ ठगी करती थी। जिस ठगी की शिकायत आसनसोल साइबर पुलिस को मिली। शिकायत के आधार पर पुलिस मंगलवार को छापामारी की फिलहाल पुलिस इस अवैध कॉल सेंटर से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है, साथ में उनके तमाम नेटवर्क व उनके तार कहाँ- कहाँ तक बिछे हैं उसका भी पता लगा रही है। साइबर सेल एसीपी वन विश्वजीत नस्कर ने कहा की उन्होने अवैध कॉल सेंटर पर छापामारी कर कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा उन्होंने कई कम्प्यूटर सहित कई जरुरी दस्तावेज भी जब्त किए हैं, वहीं एसीपी ने यह भी दावा किया की बहुत जल्द ही बाकी के आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त मे होंगे।