शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महराज पहुंचे आसनसोल, भव्य रूप से किया गया स्वागत
आसनसोल । मंगलवार शाम आसनसोल के धरती पर पहली बार आनन्दम रेसिडेंसी पंचगछिया में शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महराज का आगमन हुआ। 21 पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चार शंखनाद एवं पुष्प वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया। शंकराचार्य के लिए बनाए गए कुटिया का मनोरम दृश्य एवं वातावरण को देखने के लिए जन-गण उमड़ पड़े। बुधवार से शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महराज का कार्यक्रम आरंभ होना है। लाखों की भीड़ उमड़ पड़ने की सम्भावना जताई जा रही है। आदित्य वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य निभा प्रकाश जी ने इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई है। स्वागत करने वालों में शम्भू नाथ झा, अरूण शर्मा, रोशन कुमार, राहूल उपाध्याय, गौरव मिश्रा, विवेकानंद ठाकुर, विपुल मिश्रा, तपन पाल, इंद्रजीत दे, प्रशांत, नवीन पांडेय, सुशांत मिश्रा एवं सैकड़ों भक्त मौजूद थे।पुलिस प्रशासन की व्यवस्था देखने लायक थी। परिंदा भी पर नहीं मार सकता था।