औद्योगिक सेमिनार “वे टू गो ” आगामी 19 को
आसनसोल । आसनसोल क्लब लिमिटेड के कॉन्क्लेव हॉल में आगामी 19 सितंबर को फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(फ़ॉस्बेकी) की ओर से और आसनसोल मर्चेन्ट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित औद्योगिक सेमिनार “वे टू गो” आयोजित की जाएगी। इसके अलावा उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम और वार्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 दिया जायेगा। बंगा रत्न अवार्ड पिनेकल इन्फोटेक सॉल्यूशन के सीईओ बिमल पटवारी को और दक्षिण बंगा रत्न पुरस्कार कोल माइंस एसोसिएटेड ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विश्वदीप दे को दिया जायेगा। मौके पर फ़ॉस्बेकी के चेयरमैन सुभाष अग्रवाल, अध्यक्ष आरपी खेतान, महासचिव सचिन्द्र नाथ राय, कार्यकारी अध्यक्ष
स्वपन चौधरी, कार्यक्रम के चेयरमैन निखिलेश उपाध्याय उपस्थित रहेंगे।