भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने ढोल-नगाड़े संग निकाला जुलूस
कुल्टी। आसनसोल संसदीय क्षेत्र से भाजपा का प्रत्याशी एसएस अहलुवालिया की घोषणा के बाद बुधवार की देर शाम कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार श्रीपुर मोड़ पर ढोल नगाड़े के साथ भाजपा कर्मियों संग जुलूस निकाला। लोगों के बीच मिठाई भी बांटी और एक दूसरे को बधाई दी। विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने कहा कि एसएस अहलूवालिया राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं। आसनसोल से पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। आसनसोल उनके घर जैसा हैं। आसनसोल और कुल्टी के लोग उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते है। भाजपा कर्मी उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान लगा देंगे। उनकी जीत से आसनसोल का चौतरफा विकास के साथ उद्योग का जाल बिछेगा। बर्नपुर और सेल के कुल्टी कारखाना का आधुनिकीकरण कर विकास किया जायेगा। जिससे स्थानीय युवकों को रोजगार मिल सके। अवसर पर कुल्टी मंडल के महासचिव आदित्य नारायण शर्मा, शीथुन चक्रवर्ती, रविंदर सिन्हा, अमित केसरी, समीर बगदी, कृष्णा केसरी, मिथुन बाउरी, मनमोहन राय, विजय चौधरी, बिनोद केसरी, भीम हाड़ी, समीर मंडल, अरनब घोष, बबलू आदि उपस्थित थे।