इंडियन बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में विजय ने जीता ब्रॉन्ज
आसनसोल । इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित फेडरेशन कप नेशनल चैंपियनशिप-2024 में आसनसोल के बॉडी बिल्डर विजय गोराई ने परचम लहराया। जामुड़िया के चांदा मोड़ इलाके के निवासी बॉडी बिल्डर विजय गोराई ने फेडरेशन कप नेशनल चैंपियनशिप के 75 किलो केटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विजय गोराई आसनसोल स्टेशन पहुंचे तो यहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। परिवार के सदस्यों के साथ तमाम लोगों ने उन्हें फूलों की माला पहनाई और इस कामयाबी के लिए बधाई दी। बॉडीबिल्डर विजय गोराई ने बताया कि इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन द्वारा पश्चिम बंगाल से उनका सिलेक्शन किया गया था और 75 किलो कैटेगरी में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बॉडी बिल्डर का उत्साह बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने नेशनल लेवल की बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतना उनके लिए सपने सच होने जैसा है क्योंकि वह पिछले 9 वर्षों से लगातार वर्कआउट कर रहे हैं और उनका अगला लक्ष्य इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीतना है। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने कोच मनोज दास, अपनी पत्नी समेत अन्य लोगों को दिया।