रिश्तेदारी अपनी जगह, राजनीति अपनी जगह – तापस
आसनसोल । तापस बनर्जी ने कहा, ‘भले ही बहनोई विरोधी दल में हैं, लेकिन उसका प्रभाव उनकी निजी जिंदगी पर नहीं पड़ा और न हीं निजी जिंदगी का असर राजनीति पर पड़ा। मैं धर्मसंकट में तो हूं पर मैं तृणमूल का सैनिक हूं। युद्ध के मैदान में कोई रिश्तेदारी नहीं रखनी चाहिए। मैं भी नहीं रखूंगा। प्रतिद्वंद्वी से हमारी लड़ाई होगी। बहनोई के साथ मेरे रिश्ते कभी खराब नहीं रहे और न हीं होंगे, क्योंकि हम दोनों राजनीति करते हुए बड़े हुए हैं। आज तक उन्होंने कभी मुझे भाजपा में शामिल होने को नहीं कहा बल्कि ये कहा कि जिस पार्टी में रहो, पूरी निष्ठा के साथ रहो। ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के निर्देशानुसार मैं पूरी निष्ठा के साथ अपनी पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा का प्रचार कर रहा हूं।