आसनसोल महावीर स्थान मंदिर परिसर से अल्यूमीनियम की सीढ़ी चोरी, सीसीटीवी में कैद, भक्तों में पसरी नाराजगी
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर से शुक्रवार की रात अल्यूमीनियम की सीढ़ी चोरी होने से भक्तों में आक्रोश है। वहीं पूरी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसकी सूचना आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मामले की छानबीन के लिए पुलिस मंदिर पहुंची। पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे। वहीं महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि मंदिर सेवा समिति की सीढ़ी थी। जिसकी कीमत करीब 15 हजार रुपये है। इसका उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जाता था। शनिवार सुबह जानकारी मिली की सीढ़ी चोरी हो गई है। पुलिस मंदिर के सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। पांच लोगों ने मिलकर सीढ़ी चोरी किया। इसकी जानकारी थाना प्रभारी को देने पर उन्होंने छानबीन के लिए पुलिस भेजी थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे।इसके पहले तिरपाल चोरी हुई थी। इस प्रकार छोटी छोटी चोरी होती है। इस पर अंकुश लगाना जरूरी है। किसी कोई बड़ी चोरी न हो उसके लिए मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करनी होगी।