पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिया को बड़ा झटका, ईडी ने अटैच की 50 करोड़ से ज्यादा की संपति
कोलकाता । कोलकाता में ईडी ने राशन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है। टीएमसी सरकार में पूर्व मंत्री (फूड एंड सप्लाई) ज्योतिप्रिया मल्लिक और उनके करीबियों से जुड़ी करीब 50.47 करोड़ रुपये कीमत की प्रॉपर्टी अटैच की है। इसकी मार्केट कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि जब्त की गईं 48 प्रॉपर्टी अपराध की आय से अर्जित की गई है। ये ज्योतिप्रिया, उनके करीबी और राइस मिल के मालिक बकीबुर रहमान, संकर अध्या के नाम पर थी। इनमें साल्ट लेक इलाके में ज्योतिप्रिया का बंगला, करीबियों के नाम पर बेनामी संपत्ति, कोलकाता और बंगलुरु में बकीबुर रहमान के नाम पर 2 होटल, अलग-अलग अकाउंट में पैसे और फिक्स डिपाजिट शामिल हैं। जांच में ये भी सामने आया कि ज्योतिप्रिया ने अपने परिवारवालों व अन्य रिश्तेदारों के नाम पर कई प्रॉपर्टी बिना उनकी रजामंदी के गिफ्ट के रूप में अर्जित की। जिन्हें पीएमएलए के तहत अटैच किया गया है। ईडी ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की। इसमें बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया था।इस मामले में बकीबुर रहमान, ज्योतिप्रिया मल्लिक, शंकर अध्या और विश्वजीत दास को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया था। सभी जेल में हैं. जांच के दौरान यह भी पता चला है कि शंकर अध्या, बिस्वजीत दास और दूसरे आरोपियों मनी चेंजर कंपनियों के जरिए अपराध की आय का पैसा विदेशी करेंसी में बदलकर दुबई और दूसरे देशों में भेजा। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ ईडी कोर्ट में 2 चार्जशीट दायर कर चुकी है।