मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल मंडल के सीतारामपुर और हीरापुर यार्ड का निरीक्षण किया
आसनसोल । पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक चेतना नंद सिंह ने बुधवार आसनसोल मंडल के आसनसोल-सीतारामपुर सेक्शन के अंतर्गत सीतारामपुर यार्ड का निरीक्षण किया। अपनी इस निरीक्षण के दौरान, श्री सिंह ने सीतारामपुर यार्ड की सिक लाइन और वैगन रिपेयरिंग शेड आदि का निरीक्षण किया और इसी क्रम में सीतारामपुर यार्ड में मालगाड़ी को स्थिर करने की संरक्षा मदों/पहलुओं का निरीक्षण किया। श्री सिंह ने इन यार्डों से सुचारू मालगाड़ी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ सीतारामपुर और हीरापुर यार्ड में वैगन की मरम्मत और जांच में और सुधार के लिए आवश्यक सुविधाओं पर भी चर्चा की, जिससे अंडाल यार्ड में भीड़भाड़ कम होगी। सेल/आईएसपी के पदाधिकारीगण भी हीरापुर यार्ड में मौजूद थे। इसी क्रम में आईएसपी के भविष्य में विस्तृत करने और हीरापुर यार्ड में आवश्यक सुधारों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। निरीक्षण कार्यक्रम के परिणामस्वरूप मंडल रेल प्रबंधक /आसनसोल के नेतृत्व में विस्तार योजना बनाई गई है, जिससे निम्नलिखित लाभ होंगे:-
1. माल ढुलाई के जांच के लिए रेकों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
2. खाली लोडिंग की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी।
3. माल ढुलाई के जांच के दौरान संरक्षा मानकों को बढ़ाया जाएगा।
उक्त निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नामित शाखा अधिकारीगण एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।