सालानपुर । आसनसोल लोकसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने रविवार कल्यानेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ व्यापक संख्या में इस क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। पूनम सिन्हा ने यहां पर सभी विधि विधान का पालन करते हुए मां कल्यानेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक पत्नी अपने पति के लिए चुनाव जैसे महत्वपूर्ण समय में और क्या मांग सकती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मां कल्यानेश्वरी से यही प्रार्थना की आने वाले लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा को पिछले बार से ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल हो। उन्होंने कहा कि उनका पूरा भरोसा है की मां उनकी प्रार्थना जरूर स्वीकार करेंगी। वहीं सालानपुर ब्लॉक के आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा ने मां कल्यानेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की पूनम सिन्हा के आने से कल्याणकारी, देंदुआ इलाके के टीएमसी कार्यकर्ताओं में और ज्यादा जोश भर गया है तथा आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए और बेहतर ढंग से शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में चुनाव प्रचार किया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि इस ब्लॉक से शत्रुघ्न सिन्हा को आने वाले लोकसभा चुनाव में भारी बढ़त मिलेगी।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found