श्री हनुमान जन्मोत्सव में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया
आसनसोल । जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित श्री श्री महावीर स्थान मंदिर में श्री श्री 1008 संकट मोचन सिद्धपीठ महावीर स्थान कमेटी की ओर से मंगलवार श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से मनमोहक श्रृंगार, सवामनी, अखंड ज्योत, छप्पन भोग लगाया गया। शाम से सामुहिक सुंदरकांड पाठ किया गया। उसके बाद कीर्तन आरंभ हुआ। रात्रि 8 बजे से प्रसाद वितरण किया गया। देर रात तक भजनों की अमृत वर्ष हुई। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया भी पूजा करने मंदिर पहुंचे। इस इलावा निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, भाजपा ट्रेड सेल के को कन्वेनर मिठू घांटी, वार्ड 44 के तृणमूल वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, श्री श्री 1008 संकट मोचन सिद्धपीठ महावीर स्थान कमेटी संजय जालान, पारस सोनकर, अरविंद साव, प्रदीप अग्रवाल, शंभू धीवर, भुनेश्वर भगत, मोहन गुप्ता, विवेक बरनवाल, अंकित खेतान, मनोज वैध्य, सौरभ गाड़ीवान, रौनक जालान एवं श्रीश्री 1008 संकट मोचन सिद्धपीठ महाबीर स्थान समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।