भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो में जनता का उत्साह देखने को मिला
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा केंद्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के समर्थन में रविवार हिंदी और बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती ने आसनसोल में एक रोड शो किया। बुधा मैदान में मिथुन चक्रवर्ती हेलीकॉप्टर से उतरे वहां पर पहले से ही सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया और बप्पा चटर्जी सहित पश्चिम बर्धमान जिले के तमाम भाजपा नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। मिथुन चक्रवर्ती के हेलीकॉप्टर से उतरते ही वहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था सभी ने गर्मजोशी के साथ मिथुन चक्रवर्ती का स्वागत किया। इसके उपरांत वह बप्पा चटर्जी, सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया के साथ एक खुली जीत में चढ़ गए और वहां से मोहिशीला के बटतला इलाके की तरफ उनका काफिला रवाना हो गया। इस मौके पर यहां पारंपरिक ढाकियों का भी इंतजाम किया गया था।
मिथुन चक्रवर्ती ने खुली जीप में खड़े होकर एसबी गोरई रोड के दोनों तरफ खड़े जनता का अभिवादन स्वीकार किया। हिंदी और बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को अपने बीच पाकर न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं बल्कि आम जनता में भी खासा उत्साह देखा गया।