आसनसोल । इंडिया गठबंधन कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान रविवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र में तपती धूप में धुआ धार जनसंपर्क अभियान चलायी। वहीं मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली के दौरान थोड़ा आराम किया गया। आराम के वक्त सभी ने चाय पिया। कैंडिडेट जहांआरा खान के साथ अल्पसंख्यक सेल कांग्रेस के मोहम्मद साकिर, सीपीआई के युवा नेता हेमंत मिश्रा के साथ चाय पर चर्चा हुई। मोटरसाइकिल रैली सुबह 8 बजे से रंग कारखाना से लेकर धादका ग्राम, सारगडीह, शामडीह, सेंरेले, पचगाछिया में आकर रैली समाप्त हुई। रैली में पार्थ मुखर्जी, डॉ अरुण पांडेय, जयदीप चक्रवर्ती, मोहम्मद साकिर, सीपीआई युवा नेता हेमंत मिश्रा सहित सैंकड़ों माकपा और कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found