मतदान खुलकर करें एवं समय पर करें : किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा को न देखें, संविधान एवं देश को प्राथमिकता देना ही हमारा कर्तव्य – सुरेन जालान
आसनसोल । टॉर्चर कर योगी का नाम लेने को बाधित किया – *कर्नल प्रसाद पुरोहित* 29 सितम्बर 2008 मालेगांव एक मस्जिद के पास हुए ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हुईमतदान खुलकर करें एवं समय पर करें। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा को न देखें। संविधान एवं देश को प्राथमिकता देना ही हमारा कर्तव्य है। थी और 90 लोग घायल हुए थे। यह पूरा का पूरा षड्यंत्र आतंकवादी पड़ोसी देश एवं उस समय की सरकार की राजनीति एवं विश्व हिंदू संगठन को बदनाम करने की साजिश रची गई। कर्नल प्रसाद पुरोहित ने कहा मेरे साथ जो बर्ताव हुआ वैसा किसी जानवर ने भी महसूस नहीं किया होगा। यह है हमारे शरद पवार एवं तत्कालीन भारतवर्ष के शासन का दुरुपयोग। उक्त बाते राष्ट्र प्रेमी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता लोग कह रहे हैं मोदी आने से संविधान खतरे में है मगर सच तो यह है। यदि मोदी जी अगर न आते 2014 में तो आज देश खतरे में पड़ जाता। वर्ष 2014 के बाद से भारत की पहचान पूरे विश्व में सर्वोपरि है। सुरेन जालान ने कहा कि इस बात को नजरअंदाज न करें एवं विपक्षी अपनी शासन की गलतियों पर अफसोस करें। जनता से माफी मांगे एवं राष्ट्र हित का ही काम करें। राष्ट्र बचेगा, राष्ट्र ताकतवर होगा एवं राष्ट्र उच्च विचारधाराओं से जुड़ा होगा। तब जाकर के हम अपने बच्चों एवं अपनी संस्कृति को जीवित रख सकेंगे। मतदान खुलकर करें एवं समय पर करें। किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा को न देखें। संविधान एवं देश को प्राथमिकता देना ही हमारा कर्तव्य है।