मोबाइल कंपनी वन प्लस के एक्सपीरियंस स्टोर का उदघाटन
बर्नपुर । शहर के चित्रा मोड़ स्थित गैलेक्सी मॉल के ग्राउंड फ्लोर में मोबाइल कंपनी वन प्लस के एक्सपीरियंस स्टोर का काफी शानदार तरीके से उदघाटन किया गया। इस अवसर पर गैलेक्सी मॉल के वाइस प्रेसिडेंट संजय चटर्जी ने फीता काटकर एवं अन्य अतिथियों के साथ दीप जलाकर इस स्टोर का विधिवत उदघाटन किया। इस वन प्लस एक्सपीरियंस स्टोर में वन प्लस के कई लेटेस्ट स्मार्ट फोन उपलब्ध होने के साथ मोबाइल एसेसिरिज उपलब्ध है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वन प्लस स्टोर के रिटेलक राकेश राय ने बताया कि वन प्लस का लेटेस्ट स्मार्ट फोन 18 हजार रुपये की कीमत से शुरू है। साथ ही इस स्टोर में ही कई प्रसिद्ध फाइनेंस कंपनी का लोन भी स्मार्ट फोन के लिये उपलब्ध है। वहीं मॉल के वाइस प्रेसिडेंट संजय चटर्जी ने इस स्टोर के खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की।