इस बार ममता बनर्जी बनेंगी प्रधानमंत्री! ‘पहले बंगाली पीएम’? इतनी बड़ी बात किसने कही?
कोलकाता । इस बार बंगाल से प्रधानमंत्री बनने का एक और मौका आया है। तृणमूल कांग्रेस 30 से 35 सीटें जीतेगी और देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी और फिर देश में सबसे वरिष्ठ और सबसे स्वीकार्य व्यक्ति ममता बनर्जी होंगी। कुणाल घोष ने यह टिप्पणी बैरकपुर में पार्थ भौमिक के लिए प्रचार करते समय की। यह बात कुणाल ने तब कही जब वह बैरकपुर में तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक के समर्थन में प्रचार करने आये थे। ममता बनर्जी सात बार सांसद, चार बार केंद्रीय मंत्री, तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। ममता बनर्जी देश में सबसे भरोसेमंद चेहरा हैं। दिल्ली में वैकल्पिक सरकार के पीछे मुख्य प्रेरक शक्ति तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी होंगी। ज्यादा मौके नहीं आते। बंगाल से कभी कोई प्रधानमंत्री नहीं रहा। वर्ष 1996 में ज्योति बोस को मौका मिला। लेकिन सीपीएम ने इसकी इजाजत नहीं दी। वर्ष 2004 में जब सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री बनने से इनकार कर दिया तो हमें लगा कि शायद प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने। बंगाल से प्रधानमंत्री बनने का यह एक और मौका है। तृणमूल कांग्रेस 30 से 35 सीटें जीतेगी और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनेगी। और सबसे वरिष्ठ स्वीकार्य व्यक्ति का नाम होगा ममता बनर्जी। हालांकि, पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए कुणाल घोष तृणमूल के स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं हैं। इसका उन्हें कोई अफसोस नहीं है। वह तृणमूल के कार्यकर्ता थे और रहेंगे। कुणाल घोष ने ऐसी बात तब कही जब वह बैरकपुर के बड़े चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक के समर्थन में प्रचार करने आये थे।