Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

हावड़ा और रक्सौल तथा कोलकाता एवं जयनगर के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सेवा जारी रहेगा

आसनसोल । गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए पूर्व रेलवे द्वारा हावड़ा-रक्सौल और कोलकाता-जयनगर के बीच चलायी जा रही दो ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को आगे भी चलाए जाने का निर्णय लिया गया है, जो पहले 15.06.2024/16.06.2024 और 14.06.2024/15.06.2024 तक ही अधिसूचित किया गया था। उक्त स्पेशल ट्रेनें मौजूदा मार्ग, समय, ठहराव, अनुरक्षण और संरचना के अनुसार चलती रहेगी। 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार) 22.06.2024 और 29.06.2024 को (02 ट्रिप) तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक रविवार) 23.06.2024 तथा 30.06.2024 को (02 ट्रिप) चलेगी। इसके अलावा, 03185 कोलकाता-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शुक्रवार) 21.06.2024 और 28.06.2024 को (02 ट्रिप) तथा 03186 जयनगर-कोलकाता समर स्पेशल ट्रेन (प्रत्येक शनिवार) 22.06.2024 एवं 29.06.2024 को (02 ट्रिप) चलेगी।
   
 
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *