आसनसोल रामकृष्ण मिशन पर ममता बनर्जी के बयान को लेकर जितेंद्र तिवारी ने किया प्रहार
आसनसोल । राज्य के मुख्यमंत्री सह टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी शनिवार आरामबाग में चुनावी प्रचार पर गई थी। वहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था और उस दौरान उन्होंने आसनसोल रामकृष्ण मिशन आश्रम को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर आसनसोल के पूर्व मेयर सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक जनसभा में जो बयान दिया वह आसनसोल रामकृष्ण मिशन के लिए बेहद अपमानजनक है। यह अपमान सिर्फ आसनसोल रामकृष्ण मिशन का नहीं है। बल्कि उनके साथ-साथ सभी आसनसोल के लोगों का अपमान है क्योंकि आसनसोल रामकृष्ण मिशन इस शहर के लोगों के दिलों में बसता है, लोग इसे बेहद श्रद्धा की नजरों से देखते हैं। इसके साथ ही जितेंद्र तिवारी ने सवाल किया कि क्या आसनसोल के तृणमूल कांग्रेस के नेता ममता बनर्जी के इस अभियान से सहमत हैं। ममता बनर्जी ने अपने भाषण में आसनसोल रामकृष्ण मिशन को अपमान किया। रामकृष्ण मिशन, हमारे सम्मान और विश्वास का परिसर। यह मेरा और आसनसोल की जनता का अपमान है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या आसनसोल के तृणमूल कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेता मुख्यमंत्री के इस बयान से सहमत हैं?