आसनसोल सिटी केबल ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल क्लब के सभागार में रविवार सीटी केबल की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया। सिटी केबल के प्रबंधक जयदीप मुखर्जी के नेतृत्व में लगभग 200 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, सुब्रत अधिकारी, व्यवसायी सह समाजसेवी सचिन राय, पवन गुटगुटिया, आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की मधु डूमरेवाल, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद बबीता दास, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, कुल्टी मदद फाउंडेशन के रवि शंकर चौबे, आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. संजीत चटर्जी, जीवन सुरक्षा के असीम सरकार, सोमनाथ गोराई सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मौके पर जयदीप मुखर्जी ने कहा उनके संगठन की ओर से प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की काफी कमी हो गई है, एक तो गर्मी का मौसम, दूसरा चुनावी माहौल को देखते हुए रक्तदान शिविरों का आयोजन काफी कम हुआ था। इस वजह से आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी हो गई है। इसे देखते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष सिटी केबल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस शिविर से 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सिटी केबल के वेंडर, ऑपरेटर तथा उनके कई ग्राहकों ने भी इस रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान किया है ।