रुई की दुकान बंगाल वेडिंग स्टोर दुकान के छत पर बना गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी
अंडाल । रुई की दुकान बंगाल वेडिंग स्टोर दुकान के छत पर बना गोदाम में आग लगने से गोदाम में रखा हुआ रुई जलकर खाक हो गया। इस विषय में दुकान के मालिक ने बताया कि दुकान के ऊपर गोदाम बनाया गया था, जिसमें रखी हुई रुई शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हम लोग सभी नीचे के दुकान में थे। जब हल्ला होने लगा तो निकल कर देखा कि ऊपर छत पर आग लगी हुई है। स्थानीय लोगों की मदद से हम लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग काबू करने की कोशिश की। उसके बाद ईसीएल का टैंकर आया। तब जाकर थोड़ी बहुत आग पर काबू पाया गया। उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आपको पूरी तरह से बुझाई। इस विषय में मौके पर उपस्थित उखड़ा ग्राम पंचायत सदस्य अनिल बर्नवाल ने कहा कि आज किस कारण लगी यह भी नहीं बता सकते। लेकिन जब धुआं निकलते देखा तो मैं यहां पहुंचा। आग लगने से छत पर रखा सभी हुई जलकर खाक हो गई है। उखड़ा क्षेत्र बगल में एक फायर ब्रिगेड स्टेशन होना चाहिए। इस तरह की घटना बार-बार हो रही है। इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। इससे पहले एक बैंक के छत पर भी आग लगी थी। जिससे स्थानीय लोगों की मदद और दमकल गाड़ी के आने के बाद आग पर काबू पाया गया था।