मुख्यमंत्री हिंदू धर्म गुरुओं और रामकृष्ण मिशन, भारत सेवा आश्रम संघ तथा इस्कॉन के खिलाफ दिए बयान की निंदा
बर्नपुर। हिंदू जागरण मंच की ओर से आसनसोल के चित्रा मोड़ पर सभा का आयोजन किया गया। सभा में हिंदू जागरण मंच के बड़े नेता उपस्थित थे। उन्होंने यहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हिंदू धर्म गुरुओं और रामकृष्ण मिशन भारत सेवा आश्रम संघ तथा इस्कॉन के खिलाफ दिए बयान के कड़े निंदा की। उन्होंने कहा कि राज्य में एक ऐसी सरकार चल रही है जो हिंदू विरोधी है। उन्होंने महुआ मैत्रा और सायनी घोष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन दोनों ने भी मां काली और महादेव का अपमान किया था। इसी वजह से महुआ मैत्रा का सांसद पद खारिज हो गया। वहीं सायनी घोष जब आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही थी तो वह हार गई। यह होना ही है क्योंकि इस देश की जनता अपने धर्म का इस तरह से अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि आज हमारे राज्य में एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो तुष्टिकरण की राजनीति के लिए हिंदू धर्म का बार-बार अपमान करती है।