पुरुषोत्तम दास का मनाया गया 5वां वार्षिकोत्सव
कुल्टी। बराकर स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन भवन में गुरुवार को श्री बिहारीजी भक्त मंडल कुल्टी एवं पुरुषोत्तम दास का संयुक्त रूप से 5वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और भंडारा के भोग का प्रसाद का वितरण किया गया। धार्मिक अनुष्ठान प्रारंभ होने के दौरान ज्योति पाठक वाचक आसनसोल के मनोहर ब्यास जी ने संयुक्त रुप से महिलाओं को ज्योति पाठ कराया। कलकत्ता से आये भजन गायक सुभाष कुल्थानिया तथा धनबाद की मिनी और परितोष की जोड़ी ने भजन संध्या के कार्यक्रम में मनमोहक भजन की प्रस्तुती कर लोगों का मन मोह लिया। श्री बिहारीजी भक्त मंडल के गिरधारीलाल सुद्रानिया ने बिहारी जी के चमत्कार की घटनाओं का वर्णन कर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि बिहारीजी की भक्ति करने वाले लोगों का संकट पलभर में ही दूर हो जाता हैं। पुरुषोत्तम दास जी के चमत्कार से संबंधित पुस्तक का वितरण भी किया गया। श्रीश्याम स्नेह मंडल के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर सुरेश सुद्रानिया, गिरधारीलाल सुद्रानिया, शंकर लाल, सुभाष, बिमल सुद्रानिया, सतीश, जय दयाल सुद्रानिया, मुख्य जजमान अनुप सुद्रानिया, श्री श्याम स्नेह मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पोद्दार, बराकर गौशाला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन अग्रवाल को सम्मानित किया गया।