मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष पहुंची रानीगंज, सिलाई केंद्र का किया उद्घाटन
रानीगंज । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रानीगंज शाखा की प्रांतीय बैठक गुरूवार को हुई। बैठक में कोलकाता से मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष विनीत अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष कंचन डोलिया विशेष रूप से मौजूद थी। उनकी उपस्थिति में रानीगंज शाखा द्वारा सिलाई स्कूल का उद्घाटन हुआ। सोनल चौधरी ने ये सिलाई मशीन प्रदान किए हैं। उसके बाद मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बैठक हुई। प्रांतीय अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने राष्ट्रीय व प्रांतीय स्तर से कार्यों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने मारवाड़ी महिला सम्मेलन के रानीगंज शाखा के कामकाज की प्रशंसा की। सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि आसपास के आदिवासी गांव में जाकर उनके उत्थान के लिए काम करने और शिक्षा पर जोर दिया गया हैं। मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों ने बताया कि जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है। मारवाड़ी महिला सम्मेलन महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहा है और शाखा की तरफ से विभिन्न प्रोजेक्ट चलाए जाते हैं। राष्ट्रीय एवं क्रांति स्तर से जो प्रोजेक्ट एवं कार्य दिए गए हैं आने वाले दिनों में उनपर अमल किया जाएगा। कार्यक्रम में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शाखा अध्यक्ष अंजू सतनालीका, कोषाध्यक्ष सोनम चौधरी, सह-सचिव सोना गौरिसरिया, रीना खेतान, नेहा झुनझुनवाला, प्रीति क्याल, स्मिता बजाज, रश्मि भलोटिया, रेणु केजरीवाल, संगीता सुरेखा सहित अन्य उपस्थित थी।