मतगणना कर्मियों को दी गई प्रशिक्षण
आसनसोल । आगामी 4 जून को पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल लोकसभा में भी मतगणना होगी। इसे लेकर अभी से प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार आसनसोल के रविंद्र भवन में पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम की अध्यक्षता में मतगणना से जुड़े कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर उन्हें मतगणना के दिन किस तरह से इस जिम्मेदारी को निभाना है। इसके बारे में बताया गया। इस बारे में जिला शासक ने बताया कि मतगणना से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पहले चरण का प्रशिक्षण दिया गया। इसके उपरांत माइक्रो आब्जर्वर को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला शासक ने बताया कि 700 से 800 व्यक्तियों को 4 जून की मतगणना के कार्य में शामिल किया जाएगा।