बरनवाल महिला समिति को कार्ल लैंडस्टेनर पुरस्कार
आसनसोल । बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमिटी वोलेंटरी ब्लड डोनर्स के 41वां स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वेच्छासेवी संस्थाओं को कार्ल लैंडस्टेनर सम्मान से सम्मानित किया गया। समिति को रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सनद रहे कि समिति की पहल पर विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं। इनमें रक्तदान शिविर आयोजित करना प्रमुख है। मौके पर संस्था से जुड़ी शीला बरनवाल ने कहा कि यह सम्मान उनके संगठन के लिए बहुत प्रतिष्ठा का है। उनका संगठन हमेशा अपने सभी सदस्यों के सहयोग से सामाजिक कार्य करता है। मौके पर समिति की संरक्षिका शीला बरनवाल, अध्यक्ष सुनीता बरनवाल, रेणु बरनवाल, उपाध्यक्ष बबीता बरनवाल, सचिव रिंकी बरनवाल, पुष्पा बरनवाल, रीता बरनवाल, बेबी बरनवाल, सुशीला, उषा, निभा, पूनम, नीतू, शोभा, सरिता, राजकुमारी, सुजाता, रंजू, सुनीता, बिंदू, रीना, सुनैना, सोनी, आरती, सुषमा, अर्चना आदि उपस्थित थीं।