वर्कशॉप में लाखो रुपए की तांबे के तार की चोरी
आसनसोल । उषाग्राम स्थित तरुणपल्ली रोड इलाके में रविवार रात एक वर्कशॉप में चोरी हो गई। वर्कशॉप के मालिक अजय मेहता ने बताया कि उनके वर्कशॉप में ईसीएल के मोटर की मरम्मत का काम होता है। सोमवार सुबह उनको पता चला कि बीती रात अपराधियों ने छत के रास्ते से उनके वर्कशॉप में घुसकर लगभग ढाई से 3 लाख रुपया के तांबे के तार पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने बताया कि यहां पर उनके वर्कशॉप में ईसीएल के मोटर की मरम्मत का काम होता है। उन्होंने बताया कि 4 अपराधी आए थे, जिसमें से एक अपराधी छत के रास्ते से अंदर घुसा और उसने अंदर से तांबे के तार बाहर खड़े लोगों को थमा दिया और इसके बाद वह लोग लगभग 3 लाख रुपए के तांबे के तार लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पहले अपराधी बाहर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसना चाह रहे थे। लेकिन जब उसमें उनको सफलता नहीं मिली तो वह छत के रास्ते से घुसे। अजय मेहता ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।