राधे राधे फाउंडेशन की ओर से तपती गर्मी में राहगीरों में वितरण किया गया ठंडा पानी
आसनसोल । प्रचंड गर्मी को देखते हुए शुक्रवार आसनसोल के हाटन रोड इलाके में राधे राधे फाउंडेशन की तरफ से शरबत और चना वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर राधे-राधे फाउंडेशन की तरफ से करीब साढ़े तीन हजार राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया और चना वितरण किया गया। कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। राधे राधे फाउंडेशन की तरफ से उनको सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि राधे-राधे फाउंडेशन की तरफ से लगातार पूरे साल विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं ठंडी के मौसम में कंबल वितरण का कार्य किया जाता है अगर किसी जरूरतमंद परिवार के बच्चे को पढ़ाई करने में समस्या होती है तो उसकी मदद की जाती है। इसके अलावा इस तरह के और भी तमाम सामाजिक कार्य किए जाते हैं, जिससे कि समाज के जरूरतमंद तबको का भला हो। इन दोनों आसनसोल में जो प्रचंड गर्मी पड़ रही है उसे देखते हुए आज फाउंडेशन की तरफ से ठंडा शरबत पिलाया जा रहा है जो की बेहद सराहनीय कार्य है। इस मौके पर यहां संस्था के डायरेक्टर विशाल गुप्ता, लल्ला सिंह, अध्यक्ष अभिषेक बोडवानी, उपाध्यक्ष शशांक गुप्ता, शुभम साव, रघु मंडल, विष्णु पंडित, गोपा सिंह आदि उपस्थित थे।