भारत का संविधान एवं भारत की आध्यात्मिकता ही लोगों को बचा सकती है – सुरेन जालान
आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट व्यवसायी सुरेन जालान ने कहा कि उत्तर प्रदेश वाले खास तौर से फैजाबाद वाले यह ज्ञान लीजिए। आंध्र प्रदेश के सांसद पवन कल्याण ने किस तरह भारतीय संस्कृति को पारिवारिक रूप में, देश के रूप में एवं संविधान के रूप में अपनी जीत को जीत न मानते हुए पूरे सनातन धर्म का सम्मान किया है एवं केरल राज्य में त्रिशूर लोकसभा सीट से सुरेश गोपी ने किस तरह सनातन धर्म का एवं संविधान का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि यह कहावत अब सिद्ध हो रही है। अपनी मेहनत एवं अपने देश एवं परिवार को बचाने के लिए अपने धर्म एवं संविधान का सम्मान करना ही होगा। मुफ्त की एवं सरकारी योजनाओं के झूठे भरोसे से न तो परिवार में कुछ शांति आ सकती है और न ही देश विकासशील हो सकता है। खासतौर से फैजाबाद एवं यूपी वालों को दक्षिण भारत के सांसद पवन कल्याण एवं केरल के सांसद सुरेश गोपी से सीखना होगा। जेबों में रेस्पेक्टेड संविधान की कापी रखकर भेड़िया आया भेड़िया आया का भ्रम नहीं चलेगा। एक दिन सच में यदि भेड़िया आ जाएगा तो आप लोगों को बचाने वाला कोई नहीं होगा। यदि होगा तो केवल भारत का संविधान एवं भारत की आध्यात्मिकता ही होगी।