गार्वेज और जनेटर टैक्स को लेकर फॉसबेक्की ने मेयर को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में विभिन्न चेंबर के प्रतिनिधियों ने गर्वेज टैक्स और जनेटर टैक्स को लेकर मेयर विधान उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। वहीं इस मुद्दे को लेकर एक बैठक की गई। बैठक में मेयर विधान उपाध्याय, निगमायुक्त राजू मिश्रा, उपमेयर वशीमुल हक सहित फॉसबेक्की के अध्यक्ष आरपी खेतान, जनरल सेक्रेटरी सचिन राय, वर्किंग प्रेसिडेंट स्वपन चौधरी, कोषाध्यक्ष राजेश दारूका, सतपाल सिंह किर, निखिलेश उपाध्याय, मनोज साहा, मनोज भास्कर उपस्थित थे। इन सभी ने मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में एक बैठक की। दरअसल पिछले कुछ समय से आसनसोल नगर निगम द्वारा विभिन्न वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर गार्बेज टैक्स लगाया गया है। इन वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों का कहना है कि जिस दर से यह गार्बेज टैक्स लगाया गया है। यह बहुत ज्यादा है और इससे व्यापारियों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जनेटर टैक्स भी लगाया गया है। ऐसा कोई नियम नहीं लागू किया जाएगा जिससे कि व्यापारियों को अपने व्यापार में समस्याओं का सामना करना पड़े। पत्रकारों से बात करते हुए सचिन राय ने कहा कि बैठक काफी सार्थक रही। इस बैठक में व्यापारियों के मन में जो कई गलतफहमियां थी। वह भी दूर हो गई। ऐसी कई चीजों के बारे में उनका जानकारी मिली जो अभी तक उन्हें पता नहीं थी। उन्होंने कहा कि गार्वेज टैक्स जैसा हमलोगों ने सोचा है। उस तरीका से नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि जनेटर टैक्स में कहा गया है की जनेटर चलाने से जितनी गार्वेज जनरेट करेगी। उसका टैक्स लिया जाएगा। इस संबंध में निगमायुक्त राजू मिश्रा ने कहा कि व्यवसायिक संगठनों के साथ महीना में एक बार बैठक की जाएगी। गार्बेज टैक्स के साथ ट्रेड लाइसेंस का कोई संबंध नहीं है। राजेंद्र प्रसाद खेतान ने भी कहा कि आज की बैठक काफी सकारात्मक रही और इस बैठक के जरिए व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने मेयर और कमिश्नर दोनों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने उनकी बातों को सुना और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । व्यापारिक संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने कहा कि आज की बैठक काफी सकारात्मक रही और इससे उन्हें आशा है कि उन्हें जो समस्याएं हो रही थी उनका समाधान हो जाएगा।