सच्चे लोकतंत्र की परिभाषा उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन बाबू पटनायक – सुरेन जालान
आसनसोल । 24 वर्ष से सत्ता में रहने के बाद भी सच्चे लोकतंत्र की मिशाल उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन बाबू पटनायक ने कायम की है। उन्होंने अपने विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को एवं उनके समस्त मंत्रियों को मंच में खड़े होकर बधाई दी। उक्त बातें व्यवसायी सुरेन जालान ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि नवीन बाबू कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। उन्हें महसूस हो रहा था कि उनके उत्तराधिकारी उड़ीसा राज्य, भारतीय संविधान एवं विकास की रक्षा नहीं कर सकते। इसी सोच के साथ आत्ममंथन कर शायद हमारे प्रधान मोदी से उन्होंने अपनी असुविधा बताई हो। सुरेन जालान ने कहा कि उन्होंने खुले हृदय से देशहित एवं राज्यहित का सम्मान किया है। उन्होंने कभी भी परिवारवाद एवं पार्टीवाद को प्राथमिकता नहीं दी। केवल राष्ट्रहित की बात ही सोची है। उन्होंने कहा कि वे इन्हें पूरी श्रद्धा से नमन करते है। सुरेन जालान ने उड़ीसा के नए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जा कि नवीन बाबू में कुछ भी कमी रह गई हो तो उस कमी को दूर करते हुए जगन्नाथ स्वामी के पूरे भारतवर्ष को सही दिशा में अग्रसर करेंगे।