शिक्षक पर लगा हेडमास्टर की पिटाई का आरोप
रानीगंज । शनिवार की सुबह रानीगंज के रानीगंज हाई स्कूल में आरोप है कि शिक्षक की पिटाई से विद्यालय के प्रधानाध्यापक की उंगली टूट गयी। इस घटना के बाद छात्रों का एक समूह स्कूल शिक्षक के पक्ष में बयान देने के लिए रानीगंज थाना पहुंच गया और थाना परिसर को घेर लिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल स्कूल के हेडमास्टर को इलाज के लिए रानीगंज के आलूगोरिया ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जिस शिक्षक पर इस पिटाई का आरोप लगा है उसने प्रधान शिक्षक पर गलत तरीके से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इस घटना को लेकर रानीगंज थाना परिसर में फिलहाल काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। वहीं इस घटना को देखते हुए पुलिस स्कूल के सीसीटीवी की जांच कर घटना की जांच में जुट गई है।