मिडवेस्ट अस्पताल में इलाजरत मरीज की मौत, चिकित्सकों पर लगा लापरवाही के आरोप, तोड़ फोर
आसनसोल । न्यू टाउन के नाकरासोता इलाका निवासी दिलीप पासी(52)को बुखार और खांसी की शिकायत पर आसनसोल के भगत सिंह मोड़ स्थित मिडवेस्ट अस्पताल में इलाज के लिए रविवार को भर्ती किया गया था। लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई। आखिरकार उनको वेंटिलेशन पर रखा गया। वहीं गुरुवार की सुबह मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने मौत की सूचना पाते ही चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर तोड़ फोर किया। मृतक के रिश्तेदारों ने कहा कि रविवार को इस अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन लगातार उनकी हालत बिगड़ती गई। उनको सिर्फ बुखार और खांसी हुआ था। वह अपने पैरों पर चलकर अस्पताल आए थे। गुरुवार दिलीप पासी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ किया। मौके पर आसनसोल साउथ पी पी दलबल के साथ पहुंचे और परिजनों को समझने की कोशिश किया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि, जाने ऐसी कौन सी हम लोगों से भूल हो गई जो हम इस अस्पताल में इलाज के लिए पिता को लेकर आए l उन लोगों का आरोप है कि इलाज के नाम पर पैसा लूटने के चक्कर में मार दिया गया। चिकित्सा में लापरवाही की गई है। पुलिस को कार्रवाई करनी होगी।