डॉ. बिधन चंद्र राय के जयंती और पुण्यतिथि पर कांग्रेस की ओर से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई
आसनसोल । बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न और आधुनिक बंगाल के निर्माता के रूप में जाने जाने वाले डॉ. बिधन चंद्र राय के जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर कांग्रेस की तरफ से कल्याणपुर हाउसिंग मोड़ पर बने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुईतुंडी, शाह आलम, मानव राय, मुमताज अहमद, मोहम्मद शाकिर, विनय बर्मन और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस दौरान शाह आलम और प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि बंगाल के इतिहास में डॉक्टर बिधन चंद्र राय के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने आधुनिक बंगाल के निर्माण की शुरुआत की और यह उन्हीं का सपना था और उन्हीं की सोच थी कि आज बंगाल इस मकाम पर पहुंच सका है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बिधन चंद्र राय ने हमेशा आधुनिकता को अपनाया। लेकिन वह कभी भी अपनी परंपरा अपने इतिहास और अपने जड़ों को नहीं भूले। उन्होंने बदलते समय के साथ खुद में बदलाव लाने की बात कही और यही वजह है की मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने बंगाल का कायाकल्प किया।