निगम क्षेत्र में पानी की समस्या पर जितेंद्र तिवारी ने निगम को ठहराया जिम्मेदार
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी ने निगम इलाके में पानी की समस्या को लेकर निगम को कटघरे में खड़ा किया। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आजकल लगभग रोज कहीं ना कहीं से पानी की समस्या की बात सुनने में आ रही है। लेकिन जब वह मेयर थे तब आसनसोल नगर निगम के किसी भी वार्ड से एक दिन के लिए भी पानी की समस्या की बात सामने नहीं आई थी। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ संभव हुआ था सही प्लानिंग की वजह से जो आजकल दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि अगर गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से देनी है तो उसके तैयारी नवंबर या दिसंबर महीने से शुरू करनी चाहिए थी। वहीं दूसरी ओर इस बारे में जब हमने मेयर विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि पानी की समस्या है या नहीं यह पूर्व मेयर नहीं बोलेंगे। आसनसोल की जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में जहां भी निगम का नल लगा हुआ है। वहां पर पानी की आपूर्ति बहुत बढ़िया ढंग से की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब आसनसोल की जनता देगी की पानी की समस्या है या नहीं। उन्होंने जितेंद्र तिवारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वह फिर से मेयर की कुर्सी पर बैठ पाते हैं तो वह और बेहतर ढंग से पानी की आपूर्ति उपलब्ध कराएं।