आसनसोल बरनवाल महिला समिति की दो महीने का समर कैंप का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल बरनवाल महिला समिति की अध्यक्षा आरती बरनवाल के तत्वाधान में बरनवाल धर्मशाला में दो महीने का समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप 07 मई से 7 जुलाई तक करवाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पूजा एवं संस्कार क्लास, बच्चों, लड़कियों एवं महिलाओं का डांस क्लास, मेहंदी क्लास एवं 3 दिन का योग शिविर भी करवाया जा रहा है, जिससे कई असाध्य रोगों का इलाज हम घर बैठे योग प्राणायाम के द्वारा कर सकते हैं। ऐसा योगा टीचर अमृता तथा योगा टीचर एवं उपाध्यक्ष बेबी बरनवाल के द्वारा बताया गया। गर्मियों की छुट्टियों में जब महिलाएं एवं बच्चे घर में बैठे रहते हैं तो उन लोगों को कुछ नया सीखने का मौका मिलता है और आत्म स्वावलंबी भी बनाता है। पूजा एवं संस्कार क्लास के माध्यम से हम अध्यात्म से जुड़ते हैं एवं मंत्र उच्चारण सीखते हैं। डांस क्लास सुनीता बरनवाल एवं मेहंदी क्लास सुप्रिया बरनवाल के द्वारा संचालित किया गया। पूजा एवं संस्कार क्लास आदरणीय पंडित विवेक कुमार शास्त्री एवं गायत्री परिवार के आदरणीय रामानुज भाई साहब एवं उदय शंकर भाई साहब आदि के द्वारा करवाया गया। जनवरी 2024 में हमने उपाध्यक्ष बेबी बरनवाल, सचिव बाबी प्रियदर्शी एवं कोषाध्यक्ष शिवानी बरनवाल के साथ कार्यभार संभाला। तत्पश्चात हम सबों ने 26 जनवरी, सरस्वती पूजा एवं होली मिलन का आयोजन भी किया तथा गर्मियों में शरबत वितरण की व्यवस्था की। इन सभी कार्यक्रमों में समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हमारे सभी आयोजन में हमारी संरक्षिका गीता बरनवाल, अरुण बरनवाल, उमा बरनवाल एवं हमारी महिला समिति की सभी सखियों का पूर्ण सहयोग रहा है। सभी के योगदान से ही हम सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक कर पाते हैं।