आसनसोल नगर निगम के 38 नंबर वार्ड के बाढ़ पीड़ितों ने लगाई आसनसोल नगर निगम से मदद की गुहार
आसनसोल । बीते महीने के आखिरी हफ्ते में बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण आए चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण आसनसोल सहित पश्चिम बर्दवान के तमाम जगहों पर भारी तबाही हुई थी। आसनसोल के 38 नंबर वार्ड अन्तर्गत कालीपहाड़ी इलाके के चासी पाड़ा में भी बारिश ने भारी तबाही मचायी थी। गुरुवार को टीएमसी नेता सह अधिवक्ता प्रमोद सिंह की अगुवाई में इस क्षेत्र के लोगों ने आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से मुलाकात की। इन्होंने चेयरमैन को अपनी तकलीफों के बारे में बताया और उनसे राहत की गुहार लगाई। अमरनाथ चैटर्जी ने इनकी बातों को गौर से सुना और इनको कृषि विभाग में जाकर वहां के अधिकारियों से मिलने को कहा। उन्होंने कृषि विभाग के नाम एक चिठ्ठी भी लिख दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि
परसों वह लोग आएं और व्यक्तिगत रूप से भी अपनी अपनी समस्याओं के बाबद नगर निगम को पत्र लिखें। उन्होंने आश्वासन दिया कि निगम की तरफ से इन सभी किसानों की पूरी मदद की जाऐगी। प्रमोद सिंह ने कहा कि आज यह किसान अमरनाथ चैटर्जी से मिले और अपनी परेशानियों को चेयरमैन के सामने रखा। चेयरमैन ने उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। वहीं एक किसान ने बताया कि दो दिन की बारिश ने इनको पुरी तरह से तबाह कर दिया है। आज उनके पास कुछ भी नही है। सर छुपाने को छत तो दुर उनके पास खाना बनाने के बर्तन तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने अमरनाथ चैटर्जी से मदद की गुहार लगाई है। चेयरमैन ने भी उनकी मदद का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रमोद सिंह के अलावा श्रीभवन भवानी, अर्जुन महतो, रामसजल महतो, कालीतर महतो सहित 38 नंबर वार्ड के कई किसान उपस्थित थे।