पवित्र रथ यात्रा के मौके पर घांटी ज्वेल्स में आकर्षक छूट
आसनसोल । आसनसोल के प्रसिद्ध गहनों की दुकान घांटी ज्वेल्स में रविवार पवित्र रथ यात्रा के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर शिल्पांचल के विशिष्ठ व्यवसायी और समाजसेवी कल्लोल मुखर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर घांटी ज्वेल्स के मालिक सुब्रत उर्फ मीठु घांटी, शुभोजित घांटी सहित इस शोरूम के तमाम कर्मचारी उपस्थित थे। कल्लोल मुखर्जी ने रथ यात्रा के मौके पर शिरकत करते हुए कहा कि घाटी परिवार से उनका बहुत पुराना रिश्ता है। इस परिवार से उनके घरेलू ताल्लुकात हैं। पवित्र रथ यात्रा के मौके पर जब शुभोजित घांटी ने उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया तो उन्होंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया। उनका कहना था कि यह परिवार कई पीढियों से आसनसोल में व्यापार कर रहा है और इस परिवार का एक बहुत बड़ा नाम है। सबसे बड़ी बात इस परिवार की यह है कि यह अपने काम के प्रति अपने ग्राहकों के प्रति बहुत ईमानदार हैं और बेहद निष्ठा के साथ अपने हर कार्य को पूरा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस परिवार में व्यापार के प्रति जो निष्ठा देखी जाती है। इससे उनको पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में घांटी ज्वेल्स भी व्यापार के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम बन जाएगा। वहीं शुभोजित घांटी ने कल्लोल मुखर्जी को धन्यवाद दिया। जिन्होंने आज समय निकाल कर उनके कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि कल्लोल मुखर्जी उनके लिए अभिभावक के समान हैं और यह उनकी खुशनसीबी है कि वह आज इस पवित्र रथ उत्सव के अवसर पर यहां पर आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों के मौसम को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी घांटी ज्वेल्स में ग्राहकों के लिए तमाम तरह के आकर्षण रहेंगे।