सोनपुर बजारी क्षेत्र में ईसीएल के स्वतन्त्र निदेशक का दौरा
पांडवेश्वर । ईसीएल के स्वतन्त्र निदेशक शिव तपस्या पासवान की गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में, सोनपुर बाजारी क्षेत्र के कमांड क्षेत्र में आने वाले नाबाग्राम ग्राम में वृहद स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जनसमुदाय की प्रेरणा स्वरूप श्री पासवान ने स्वयं की स्वस्थ्य जाँच करवाई और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ईसीएल के इस स्वस्थ्य सेवा का लाभ करीबन 250 लाभार्थियों ने उठाया। तत्पश्चात, स्वतन्त्र निदेशक शिव तपस्या पासवान जी ने सोनपुर बाजारी क्षेत्र में स्थित खुली खदान परियोजना एवं कोल डिस्पैच साइलो का निरीक्षण किया। स्वतन्त्र निदेशक महोदय ने खदान में हो रहे जल छिड़काव एवं कोयला लोडिंग के दौरान मिस्ट स्प्रिंकलर की बहुत प्रशंसा की। स्वतन्त्र निदेशक के सोनपुर बाजारी क्षेत्रीय दौरा में कंपनी सचिव रामबाबू पाठक, राजभाषा अधिकारी अजीत सिंह की सक्रिय सहभागिता रहीं। सोनपुर बाजारी क्षेत्र से महाप्रबंधक (संचालन) आर. के. सिंह, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय, भू-अर्जन अधिकारी अभिषेक डूडवाल के साथ साथ अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें। स्वतन्त्र निदेशक अपने निरीक्षणीय दौरा के क्रम में, हरिपुर अवस्थित अंबेडकर भवन में कोल इंडिया एसी-एसटी इंप्याइज एसोसिएशन (सिस्टा) के तत्त्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थित प्रदान किए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संबंधित विभिन्न मामलातों की परिस्थितियों पर चर्चा-परिचर्चा किए। सिस्टा के महासचिव दीनानाथ उपासक द्वारा स्वतन्त्र निदेशक के समक्ष ईसीएल में हो रहे सिस्टा के कल्याणकारी गतिविधियों से अवगत कराया गया।