मुहर्रम को लेकर प्रशासन की ओर से शांति कमेटी की बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के आलोचना सभागार में पुलिस और प्रशासन की ओर से मुहर्रम को लेकर शांति कमेटी की बैठक की गई। मौके पर दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू, नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, सेंट्रल मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के सचिव अशरफ अली, महावीर स्थान मंदिर सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, मो. सज्जाद सहित विभिन्न मुहर्रम कमिटी के प्रतिनिधि तथा विभिन्न पार्टियों के नेता उपस्थित थे। मौके पर पुलिस प्रशासन की तरफ से मुहर्रम कमिटी के प्रतिनिधियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। वहीं मुहर्रम कमिटी की तरफ से आसनसोल नगर निगम से कई मुद्दों पर कुछ मांग रखी गई। बैठक में उपस्थित सभी ने यह कहा कि बंगाल के साथ आसनसोल का इतिहास है कि सभी धर्मों के त्योहार को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। आज की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एमएमआईस गुरुदास चैटर्जी ने कहा कि आज मुहर्रम को लेकर आसनसोल नगर निगम में एक बैठक हुई जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मुहर्रम कमिटी के प्रतिनिधि समाज के विशिष्ट हस्तियां उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह मुहर्रम को लेकर भी आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर तरह से सहयोग किया जाएगा । वहीं आसनसोल शहर में कई जगहों पर रास्तों की खुदाई की गई है इस बारे में उन्होंने कहा कि रास्तों के नीचे केबल और पाइपलाइन बिछाया जा रहा है इसे लेकर रास्तों की खुदाई की जा रही है। उन्होंने कहा यह एक लंबा काम है लेकिन मुहर्रम को देखते हुए कुछ दिनों के लिए काम बंद रखा जाएगा।