बच्चा चोर के संदेह में ग्रामीणों ने युवकों को बनाया बंधक, छुड़ाने गई पुलिस को पीटा, वहान में तोड़ फोड़
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत ब्लू फैक्ट्री के पास आदिवासी पाड़ा में बच्चा चोर की अफवाह को लेकर इलाका रणक्षेत्र बन गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला किया गया। हमले में चार पुलिसकर्मियों को घायल होने की खबर है। वहीं कई पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की गई है घटनास्थल पर डीसी सेंट्रल समेत तमाम पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में तथा पार्षद उत्पल सिन्हा पहुंचे। सूत्रों के इलाके में शाम को बच्चा चोर को लेकर अफवाह फैली थी। इस दौरान गांव वालों ने कुछ युवकों को पकड़ कर रखा था, जिसकी खबर मिलने पर पुलिस उन्हें गांव वालों से बचाने पहुंची। जिसके बाद वह लोग भड़क गए और पुलिस पर हमला कर दिया। इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए व्यापक संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।