आसनसोल रेलपार क्षेत्र को वंचित करने के खिलाफ 15 को धरना
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने आसनसोल नगर निगम और नागरिक प्रशासन द्वारा आसनसोल रेलपार क्षेत्र को वंचित करने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए 15 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक मंगल पांडेय सेतु के पास धरना में शामिल होंगे।
आसनसोल के रेलपार क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है। लोग बुनियादी सुविधा से वंचित है। गरोई नदी की साफ सफाई ठीक से नहीं होने से थोड़ी बारिश होने पर रेलपार डूब जाता है। वार्ड के रास्ता बदहाल है।