गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन 21 से
बर्नपुर । रघुवंश संकल्प सेवा ट्रस्ट, अयोध्या धाम, नरसिंहबांध श्री बालाजी धाम व शिव स्थान मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा का पावन अवसर पर नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन 21 जुलाई से बर्नपुर के शिव स्थान में किया जायेगा। श्री राम कथा को लेकर बैठक की गई। बैठक के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास सह ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप दास जी महाराज ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आगामी 21 जुलाई से 29 जुलाई तक शिव स्थान मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा का आयोजन किया जायेगा। श्री राम कथा के साथ 12- 12 यजमानों द्वारा द्वादश ज्योर्तिलिंग का पार्थिव निर्मित कर अभिषेक किया जायेगा। 21 जुलाई से 29 जुलाई तक सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रुद्राभिषेक पार्थिव पूजा तथा शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक श्री राम कथा आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि पवित्र श्रावण माह के तहत श्री राम कथा को लेकर कलश यात्रा निकाले जाने के बजाय कथा के मध्य में धूमधाम के साथ शिव बारात निकाली जायेगी जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं इस दौरान शिव स्थाम मंदिर कमेटी से जुड़े निशिकांत सिंह ने इस नौ दिवसीय श्री राम कथा में शिल्पांचल के श्रद्धालुओं को भारी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया। इस अवसर पर दिलीप दाल जी महाराज, निशीकांत सिंह, गौरी शंकर पांडे, आचार्य राज मनि, पुरुषोत्तम दास, श्रीकांत दास, बिरेन्द्र सिंह, अभिषेक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।