मानबिक की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के काजोरा में मानबिक की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मानबिक के सचिव सुबीर मंडल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वे लोग प्रत्येक वर्ष करते है। दुर्गापुर लाइफ केयर अस्पताल की सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस जांच शिविर में हार्ट, कार्डियोलॉजी, पलमोलोजिस्ट, शुगर जैसे विभिन्न बीमारियों का जांच किया जायेगा। इस दौरान कुल 150 लोगों अपना अपना जांच कराया। इस दौरान मानबिक के अध्यक्ष तीर्थ मुखर्जी, मानबिक के सदस्य राजू सिंह, भोला आचार्य, लाइफ केयर हस्पताल ऑर्थोपेडिक के डॉ. एसपी सिंह तथा उनकी टीम उपस्थित थे।