जिशान कुरैशी आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को लिखा पत्र
एलसी मोड के नाली का स्लैब टूट जाने से लोगों को हो रही है भारी परेशानी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 70 एलसी मोड़ के नाली का स्लैब टूट जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर जिशान कुरैशी ने नगर निगम के मेयर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग किया है। इस संबंध में जिशान कुरैशी ने बताया कि वार्ड नंबर 70 के एलसी मोड़ के नाली पर बना स्लैब काफी दिनों से टूटा पड़ा हुआ है। वही नाली में कचरा भी भरा पड़ा है। यह सड़क 4 से 5 वार्डो के जोड़ती है और झनकापुरा, कुल्टी लोको लाइन, केंदुआ बाजार, कुल्टी हिंदी बालिका, केंदुआ हाई स्कूल तथा क्वार्टर इलाके के लोगों के आने-जाने का मुख्य मार्ग है। लोग इसी सड़क के माध्यम से इस मोड़ पर आकर बस ऑटो आदि पकड़कर नियामतपुर आसनसोल तथा बराकर की ओर जाते हैं। परंतु इस सडक के जीटी रोड के मुहाने से बीचों-बीच नाली गुजरी है। जिसको स्लैब लगाकर लोगों के आवागमन के लिए सुविधाजनक बनाया गया है। परंतु यह सड़क पर बनी स्लैब कई जगहों पर टूट चुकी है। जिस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मोटरसाइकिल, ऑटो या अन्य वाहनों से इस टूटी हुई स्लैब के बगल से पार करने में काफी असुविधा होती है। कई बार तो लोग इसी क्रम मे गिर भी चुके हैं। यह सड़क इस इलाके के लोगों के लिए मुख्य सड़क है। इस सड़क से होकर हजारों लोगों का आवागमन होता है। इतना ही नहीं इस सड़क से होकर ही। जिस कारण इस सड़क की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है। लेकिन इसके बावजूद भी इस सड़क की मरम्मत को लेकर किसी का भी ध्यान नहीं गया है। हालांकि जिस ओर सड़क पर लगे स्लैब का अधिक भाग टूटा हुआ है। वहां पर बेरिकेड लगाया गया है। लेकिन बेरिकेट लगाने से सड़क का मुहाना छोटा हो गया है और लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नालियां कचरे से जाम अवस्था में दिखाई दे रही है।