काजी नजरूल यूनिवर्सिटी में टीएमसीपी का आंदोलन 16वा दिन जारी
आसनसोल । काजी नजरूल यूनिवर्सिटी में लगातार 16 दिनों तक आंदोलन जारी है। यह आंदोलन वीसी से जवाब मांगने के लिए है कि लगातार 16 दिनों से प्रदर्शन कर रहे छात्रों की जायज मांगें क्यों पूरी नहीं की जा रही हैं। उनकी मुख्य मांग है कि इस बात का हिसाब मांगा गया है कि यूनिवर्सिटी ने छात्रों के पैसे से 80 लाख रुपये लीगल सेक्टर पर क्यों खर्च किये। वहीं विभिन्न विभागों में छात्रों की फीस बढ़ा दी गई है। छात्रों की संचार बस व्यवस्था बंद कर दी गई है। इन विभिन्न कारणों से तृणमूल छात्र परिषद ने यह आंदोलन शुरू किया और वो आंदोलन 16वें दिन में प्रवेश कर गया। छात्र नेता अभिनव मुखर्जी ने कहा, अगर वीसी में सच्ची हिम्मत होती तो वे विश्वविद्यालय आकर अपना हिसाब देते। लेकिन उन्होंने गलत तरीके से छात्रों का पैसा विभिन्न क्षेत्रों में खर्च किया जो कानून के खिलाफ है। छात्रों की मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। कोर्ट के आदेश के मुताबिक इस वीसी को गाड़ी, बंगला लेने का कोई अधिकार नहीं है। यहां तक कि वह इनका अवैध इस्तेमाल भी कर रहे है।