आलू की कमी होगी दूर, दाम भी होंगे कम
आसनसोल । बीते कुछ दिनों से पूरे पश्चिम बंगाल के साथ-साथ आसनसोल बाजार में भी आलू की भारी कमी देखी जा रही है। आलू व्यापारी हड़ताल पर चले गए थे, जिसे देखते हुए बाजार में यह कमी हो गई थी। इस बारे में पियूष सोनकर नामक एक व्यापारी से बात की गई। उन्होंने कहा कि हड़ताल की वजह से बाजार में आलू की कमी हो गई है। इस वजह से नौबत अब दुकान बंद करने तक की आ गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पश्चिम बर्धमान के जिला शासक के कार्यालय से आश्वासन मिला है कि राज्य सरकार उचित मूल्य पर दुकानदारों को आलू उपलब्ध कराएगी। इसके बाद दुकानदार वह आलू बाजार में बेच सकेंगे, जिससे उम्मीद है कि आलू की यह कमी दूर हो जाएगी।