कांग्रेस ने चार सूत्री मांगों के समर्थन प्रदर्शन कर मेयर को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से आसनसोल नगर निगम के सामने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल मेयर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर यहां कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी, आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शाह आलम खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इन्होंने मेयर को मुख्यतः चार मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए प्रसेनजीत पुईतुंडी ने बताया कि पिछले 1 साल से अंडरग्राउंड केबलिंग के नाम पर आसनसोल के विभिन्न इलाकों में रास्तों को खोदा जा रहा है, लेकिन उन रास्तों की मरम्मत नहीं की जा रही है। जिस वजह से वहां पर अक्सर हादसे हो रहे हैं। आज के ज्ञापन के जरिए उन्होंने मेयर से यह जानने की कोशिश किया कि कब तक इन रास्तों का पूरी तरह से निर्माण हो जाएगा। जिससे कि लोगों की परेशानी दूर हो सके। दूसरी एक समस्या जिसको लेकर आज ही अभियान चलाया गया। पानी की समस्या उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा एक तय सीमा को देखते हुए पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम में बैठे कुछ पार्षद गैर कानूनी रूप से पैसे लेकर पानी के अवैध कनेक्शन देते हैं, जिस वजह से पानी के किल्लत हो रही है। इसके बाद उन्होंने आसनसोल नगर निगम के कुछ वार्डों में बनाए गए हेल्थ सेंटर का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों रुपए खर्च कर इन हेल्थ सेंटर को बनाया गया है। लेकिन यह हेल्थ सेंटर बंद पड़े हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब इन हेल्थ सेंटर को चलना ही नहीं था तो इनको क्या टीएमसी का पार्टी ऑफिस बनाने के लिए बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो हेल्थ सेंटर चल रहे हैं वह भी लोगों को ठीक से सेवा नहीं मिल रहा है। कहीं पर डॉक्टर है तो नर्स नहीं है। नर्स है तो दवा नहीं है। इस पर भी आज के ज्ञापन में आपत्ती जागी गई। एक और मुद्दा जो आज कांग्रेस ने डेंगू का मुद्दा उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि मेयर से लेकर जिला शासक तक सब डेंगू को लेकर बैठक कर रहे हैं। लेकिन उसे बैठक का नतीजा सामने नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वार्डों में गंदगी का अंबार लगा पड़ा है। लेकिन उसे लेकर कहीं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि पिछले साल युवक ने डेंगू की वजह से अपनी जान का गंवा दी। प्रसेनजीत पुईतुंडी ने कहा कि कल की बोर्ड मीटिंग में हर एक पार्षद को सालाना 30 लाख रुपए देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि इन पैसों का खर्च कैसे होता है। इस पर भी कांग्रेस नजर रखेगी और जहां पर भी भ्रष्टाचार दिखाई देगा उसे पर बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। इस संदर्भ में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि जनता के बीच रहने के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। कांग्रेस वालो के पास अब कोई काम नहीं है। जनता को दिखाने के लिए ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग सड़क बदहाल, उसे पूजा के पहले ठीक किया जाएगा। पानी की समस्या ठीक हो गया है। मौके पर एमडी शाकिर, मुमताज अहमद, रवि यादव, राजू दत्ता, सौमोदिप्त राय, मानव राय, अरूप मुखर्जी, राहुल रंजन, मो. मिनाज, वाजिद हसन सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।